उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र आज से, 521 सवालों सहित पढ़ें इस बार क्या है खास

  • राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा विधानसभा का बजट सत्र
  • विधायकों ने लगाए हैं 521 प्रश्न, आधा दर्जन से अधिक विधेयक होंगे पेश
  • ई-नेवा के अंतर्गत संचालित होगा सत्र, मंत्री, विधायकों की टेबल पर लगे टैब

देहरादून न्यूज़- विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसमें सरकार के सशक्त उत्तराखंड के संकल्प की झलक देखने को मिलेगी। सत्र में 20 फरवरी को सरकार राज्य का वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।

 

बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है। बजट सत्र के लिए विधायकों ने 521 प्रश्न लगाए हैं। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक विधेयक पेश होंगे और इतने ही अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

 

बजट सत्र पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लीकेशन) के अंतर्गत संचालित हो रहा है। सभामंडप में सभी मंत्री, विधायकों की टेबल पर टैब लगाए गए हैं। एजेंडा, प्रश्नोत्तर और बजट उन्हें इसमें उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ पुलिस ने स्कूटी चला रहे नाबालिग को पकड़ा, पिता के नाम पर कट गया 33 हजार का चालान

 

वहीं, विपक्ष ने भूकानून, मूल निवास, कानून-व्यवस्था, किसानों की अनदेखी जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति बनाई है।

 

सत्र के प्रमुख बिंदु

  • भू-कानून, मूल निवास जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा विपक्ष
  • विपक्ष के हमलों का जवाब देने को भाजपा आज रणनीति को देगी अंतिम रूप
  • इस परिदृश्य के बीच सत्र के दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष में दिखेगी जोर आजमाइश

 

विपक्ष के हमलों का जवाब देने को भाजपा विधानमंडल दल की मंगलवार को होने वाली बैठक में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस परिदृश्य में सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के मध्य खूब जोर आजमाइश दिख सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक युवक को सट्टा पर्ची के साथ किया गिरफ्तार

 

बजट सत्र के लिए 18 से 24 फरवरी तक की तिथि तय की गई है। ई-नेवा के अंतर्गत सत्र संचालित होने से इस बार विधायकों को नया अनुभव भी मिलेगा। यह कदम विधानसभा को पेपरलेस करने की दिशा में उठाया गया है।

 

सोमवार को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 20 फरवरी तक का एजेंडा तय किया गया। तय एजेंडे के अनुसार मंगलवार को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा और दोपहर बाद तीन बजे अध्यक्ष इसका वाचन करेंगी।

 

सामान्य बजट व विभागीय बजट पर चर्चा

19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा होगी। साथ ही विधायी कार्य होंगे। 20 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल।

 

साथ ही सामान्य बजट व विभागीय बजट पर चर्चा होगी। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा विधानमंडल के नेता मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजानदास व उमेश शर्मा काऊ, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह उपस्थित रहे।

 

 

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं के साथ बैठक कर सदन को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग की अपेक्षा की। विपक्ष की ओर से राज्य और राज्य वासियों के हित में उठाए जाने वाले विषयों पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।

 

विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने कहा कि विकास से जुड़े विषयों पर सारगर्भित व गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। उधर, कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में सत्र के लिए रणनीति तय की गई।