Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

यहाँ राखी बांधने से पहले भाई की मौत से बहन सदमे में, लेटे-लेटे खा रहा था रसगुल्ला, गले मे फंसने से हो गई मौत

न्यूज़– जरा सी लापरवाही ने एक किशोर की जान ले ली। लेटे-लेटे रसगुल्ला खाने से एक युवक की मौत हो गई। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में एक 17 वर्षीय किशोर की गले में रसगुल्ला फंसने से दुखद मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव में 17 वर्षीय अमित सिंह अपने घर में बेड पर लेटे हुए मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था। इसी दौरान रसगुल्ला उसके गले में फंस गया, जिससे वह तड़पने लगा। घटना के समय घर पर केवल अमित के चाचा रोहिणी सिंह मौजूद थे। उन्होंने तुरंत अमित के गले से रसगुल्ला निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में चिकित्सा अधिकारियों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन।

गांव के लोगों की मदद से अमित को नजदीकी निरामय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने रक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' का दिया तोहफा।

रोहिणी सिंह ने बताया कि वह तीन महीने बाद काम से लौटे थे और सुबह अमित गालूडीह स्टेशन से मिठाई लेकर घर पहुंचा था। वह पलंग पर लेटे हुए मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

यह भी पढ़ें 👉  दामाद से मारपीट के मामले में सास समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

घटना के समय अमित के पिता सुजीत सिंह बांकी पंचायत गए हुए थे, और उसकी मां उर्मिला सिंह भी घर पर नहीं थीं। अमित की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा है। अमित की एक छोटी बहन भी है, जो उसे सोमवार को राखी बांधने वाली थी।