उत्तराखण्डकुमाऊं,

मिशन कालनेमी पर लालकुआं पुलिस और खुफिया विभाग की सख्त पूछताछ

लालकुआं न्यूज़– लालकुआं क्षेत्र में एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने “मिशन कालनेमी” के संदर्भ में पूछताछ अभियान चलाया। यह कार्रवाई क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर की गई, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ ED के छापे से मचा हड़कंप, सुबह से ही चल रही है टीम की छापेमारी

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल कोतवाल दिनेश फर्त्याल व खुफिया विभाग की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कालनेमी अभियान के तहत संदिग्धों से पूछताछ की। उक्त टीम द्वारा स्थानीय निवासियों से भी सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं, ताकि इस कथित मिशन की पूरी परतें खुल सकें।

यह भी पढ़ें 👉  आईटीबीपी के जवानो ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किनारे वन भूमि में फलदार एवं छायादार सैकड़ों पौधों का रोपण किया।

 

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री के साथ आठ महिलाओं सहित 19 गिरफ्तार