देहरादून में बड़ा मतांतरण कांड: फेसबुक से शुरू हुआ प्रेम, बांग्लादेश में धर्म परिवर्तन कर शादी — अवैध तरीके से भारत लौटे तो दोनों गिरफ्तार

देहरादून न्यूज़– राजधानी देहरादून में बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद एक गंभीर मतांतरण और फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बांग्लादेश निवासी ममून हसन ने त्यूणी निवासी रीना चौहान को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया और बांग्लादेश ले जाकर शादी की। इसके बाद दोनों अवैध तरीके से भारत लौट गए।
पुलिस जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को थाना नेहरू कॉलोनी और एलआईयू देहरादून की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ममून हसन और रीना चौहान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। इसके बाद ममून हसन 2019, 2020 और 2021 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया और रीना से मुलाकात की।
बताया गया कि वर्ष 2022 में ममून ने रीना को अवैध तरीके से बांग्लादेश ले जाकर धर्मांतरण कराया, जिसका नाम बदलकर फरजाना अख्तर रखा गया और दोनों की शादी करा दी गई।
भारत लौटने पर रीना के पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ममून को देश में नौकरी दिलाई गई, जिसके बाद वह बाउंसर के रूप में काम करने लगा।
जांच में पुलिस को रीना के धर्म परिवर्तन से जुड़े फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार अभी यह जांच की जा रही है कि फर्जी दस्तावेज कहां से और किस गिरोह के माध्यम से तैयार किए गए।
पुलिस बांग्लादेशी एजेंसियों के साथ संपर्क में है और पूरे मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाई जा रही है। साथ ही पुलिस इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रही कि इस मामले के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रीना ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने और ममून की जान बचाने के लिए धर्म परिवर्तन का कदम उठाया। फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है और आगामी पूछताछ व दस्तावेज सत्यापन जारी है।







