एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में बड़ी सफलता — 12 घंटे में चोरी हुआ वाहन बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी/बनभूलपुरा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली इलाके से चोरी हुए छोटे हाथी वाहन को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामला क्या था
4 नवंबर 2025 को शौकत खां पुत्र हैदर खां, निवासी कब्रिस्तान गेट, गांधी नगर, बनभूलपुरा ने थाने में तहरीर दी थी कि उनका महिंद्रा सुप्रो मैक्सी छोटा हाथी (रजिस्ट्रेशन नंबर UK04 CB 8264) गौजाजाली रजा मस्जिद के पास खाली प्लॉट से रात के समय अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया।
इस पर पुलिस ने थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 252/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया।
तेजी से हरकत में आई पुलिस
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देशन में एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और लगातार पतारसी करते हुए 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. निहाल पुत्र अब्दुल जलील, निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड नंबर 31, बनभूलपुरा (मूल निवासी – दौहरा टांडा, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली, उ.प्र.)
2. तसलीम कुरैशी पुत्र लल्लू कुरैशी, निवासी इन्द्रानगर, एक मीनार मस्जिद के सामने, वार्ड नंबर 31, बनभूलपुरा, नैनीताल
3. फरजन्द पुत्र इन्तजार खां, निवासी इन्द्रानगर कांटे पर (बरसाती), वार्ड नंबर 33, बनभूलपुरा, नैनीताल, उम्र 23 वर्ष
इनके कब्जे से चोरी किया गया महिंद्रा सुप्रो मैक्सी छोटा हाथी (UK04 CB 8264) बरामद किया गया।
आपराधिक इतिहास
निहाल के विरुद्ध जनपद बरेली में चोरी व आर्म्स एक्ट के 8 मामले दर्ज हैं।
फरजन्द के विरुद्ध बनभूलपुरा थाने में चोरी के 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
तसलीम कुरैशी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम
इस सराहनीय कार्य में निम्न पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही:
1- उ.नि. मनोज यादव
2- उ.नि. जगवीर सिंह
3- का. मो. अतहर
4- का. राजेश कुमार
5- का. महबूब अली
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई और सफल अनावरण के लिए सराहना दी है।
📰 मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस






