उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता- यहाँ दीवाली की खुशियां मातम में बदली, युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त, जाने वजह

लालकुआं न्यूज़- निकटवर्ती बिंदुखत्ता के संजयनगर प्रथम निवासी लगभग 27 वर्षीय युवक द्वारा कमरे के अंदर पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस ने शव को 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी भिजवा दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम निवासी हरीश चंद्र जोशी उम्र लगभग 28 वर्ष के मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो हरीश कमरे के पंखे में फंदा लगाकर लटका हुआ था, जिसकी तत्काल सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर 108 वाहन से हल्द्वानी अस्पताल को भेज दिया। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि हरीश बिंदुखत्ता में अपनी बुआ के घर बचपन से ही रहता था यहां उसकी दो बुआ अत्यंत बुजुर्ग रहती है, और वह उन्हीं के साथ उनके घर पर रहता था, हरीश की मां पहाड़ में रहती है, उसका एक भाई भी है, उसकी मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम का हुआ समापन, उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ठ अवार्ड-2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया।

 

वही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार हरीश डिप्रेशन का शिकार था तथा आज दीपावली की खरीदारी के लिए बुवा से पैसे मांग रहा था, बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ा देर हो गई, इस दौरान उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़िये आज का राशिफल क्या कहते है आपके सितारे व आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता।

 

 

वही मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा एवं बिंदुखत्ता चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की विस्तृत जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में सुनी जन समस्याएं, 9 साल बाद महिला की जमीन दिलवाई वापस।