उत्तराखण्डगढ़वाल,

बीजेपी के इस नेता ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मिला दो पेजो का लेटर, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून न्यूज़– देहरादून में बीजेपी नेता ने अपने घर में फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बीजेपी नेता के कमरे से दो पेज का लेटर मिला। बीजेपी नेता आनंद कुमार ने आत्महत्या क्यों की, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है, पर हां उनके घर से पुलिस को दो पेज का एक लेटर जरूर मिला है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है

उक्त घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली की नेहरू ग्राम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक शख्स की लाश घर के पार्किंग शेड में लगे लोहे के एंगल से नायलान की रस्सी से लटकी हुई मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रस्सी से लटके शव को पुलिस ने परिजनों की मदद से नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान आनंद कुमार खड़का निवासी नेहरू ग्राम थाना रायपुर के रूप में हुई है। मृतक के कमरे के बेड से एक लेटर और दो कीटनाशक की खाली बोतलें मिलीं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। जांच मे पता चला है कि आनंद कुमार खड़का की रायपुर में राशन की दुकान भी है।  उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के सभी डीएम को 14 और 15 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश, शिक्षक-कर्मचारी भी छुट्टी पर रहेंगे, आपदा परिचालन केंद्र का आदेश

फांसी लगाने वाले आनंद कुमार खड़का न सिर्फ बीजेपी के नेता थे, बल्कि उन पर गन्ना समिति के निदेशक पद की जिम्मेदारी भी थी। आनंद कुमार ने सुसाइड क्यों किया, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस को कमरे से मिले दो पेजो के लेटर कि लिखावट को समझा नहीं जा सकता है। घर को पुलिस द्वारा सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पत्र 17 मार्च को लिखा था। लिखावट समझ में न आने के कारण स्पष्ट पता नहीं लग पा रहा है। पुलिस को अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।