उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ 80 मीटर गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक की मौत

उत्तराखंड – उत्तरकाशी जिले की तहसील बडकोट क्षेत्र अन्तर्गत कुर्सिल नगाणगांव मोटर मार्ग पर एक मैक्स बुलेरो वाहन की दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना है पुलिस फोर्स घटना स्थान हेतु रवाना हो चुकी है। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह समय करीब 3-4 बजे संतोष पुत्र बूटा राम उम्र 27 वर्ष निवासी स्यालव थाना बड़कोट नगाड़ से बुलोरो UK03TA1142 लेकर बड़कोट के लिए चला था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – अब 5वीं पास भी बन सकेंगे विवि में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, शासन ने आदेश किया जारी

 

जिसका वाहन नगाड़ एक km आगे सड़क से नीचे करीब 70-80 मीटर गिर गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं। आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। मौके पर पुलिस SDRF मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- यहाँ इंटर में फेल छात्रा ने पापा को बताया पास हो गई, झूठ बोलने के बाद लगा डर, तो उठाया यह कदम, जानें मामला