उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ रात में पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने ली मासूम की जान, मां गंभीर रूप से घायल

पिथौरागढ़ न्यूज़- जिले के नैनीसैनी क्षेत्र के देवत गांव में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। गांव के ऊपर से आए बोल्डर की चपेट में आने से घर के भीतर सो रहा 11 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर एसपी सिटी ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों में चलाया चैकिंग अभियान, दिए निर्देश

 

 

जानकारी के अनुसार, देवत गांव निवासी नरेश कुमार के घर उनकी भांजी, भांजी के पति सुनील कुमार और 11 वर्षीय बेटा प्रिंस आए हुए थे। सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक गांव के ऊपर से एक विशाल बोल्डर गिर गया। बोल्डर मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया और भीतर सो रही भांजी तथा उसका बेटा इसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का लोकार्पण करने के साथ 18 योजनाओं का किया शिलान्यास

 

 

हादसे में 11 वर्षीय प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल से हाईकोर्ट स्थानांतरित संबंधी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, पढ़े खबर

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर पहाड़ी में कई बोल्डर लटके हुए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से खतरे को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।