ब्रेकिंग न्यूज़- केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर में की 200 रुपये की कटौती, नई कीमतें 30 अगस्त से होगी लागू
केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।
वही केंद्रीय कैबिनेट द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में केंद्रीय कैबिनेट ने ₹200 की कटौती की है अब गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को यह सौगात दी है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है वही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए निर्णय के लिए उनका आभार जताया है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने के निर्णय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।
श्री भट्ट ने बताया कि देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देश की समस्त बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने का निर्णय लिया है वहीं अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर कल ₹400 की सब्सिडी मिलेगी श्री भट्ट ने गैस सिलेंडर पर कटौती के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया है।