उत्तराखण्डकुमाऊं,

कैंचीधाम के पास होटल में चली गोली, कर्मचारी की मौत — लाइसेंसी हथियार से हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

नैनीताल के प्रसिद्ध कैंचीधाम आश्रम के समीप शुक्रवार रात एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक लाइसेंसी हथियार से गोली चल गई। गोली लगने से होटल में कार्यरत कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, कैंचीधाम के पास स्थित एक निजी होटल में देर रात कुछ स्थानीय लोग बैठे थे। इसी दौरान लाइसेंसी हथियार को लेकर बातचीत के बीच अचानक हथियार की खींचातानी में गोली चल गई। गोली बेतालघाट निवासी 36 वर्षीय टैक्सी चालक आनंद सिंह के गले में जा लगी। गंभीर रूप से घायल आनंद को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- यहाँ चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण निकला फर्जी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज

 

 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि जिस हथियार से गोली चली, वह रमेश किरौला के नाम पर दर्ज है। मृतक आनंद, रमेश किरौला के बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का कार्य करता था। पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी…

 

 

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ नशेड़ी छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम....

 

 

घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।