देहरादून- प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, विधायकों की दौड़ दून से दिल्ली तक


देहरादून न्यूज़- प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है। धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच विधायकों ने दून से लेकर दिल्ली तक दौड़ शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक विधायक मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करने वालों में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय शामिल रहे। वहीं सोमवार को भी कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से भेंट की थी। उधर, देहरादून के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
पार्टी के कई विधायक अलग-अलग स्तरों पर खुद को मंत्रिमंडल में शामिल कराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
फिलहाल मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री धामी समेत कुल छह मंत्री हैं, जबकि 11 में से पांच मंत्री पद खाली हैं। लगातार इन पदों को भरने को लेकर चर्चाएं गर्म होती रही हैं। हाल ही में भराड़ीसैंण सत्र के दौरान विपक्ष ने भी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था।

