उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां डाकघर का इंस्पेक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, सीबीआई ने दबोचा

पिथौरागढ़ न्यूज– सीबीआई ने बुधवार को नाचनी डाकघर, पिथौरागढ़ के डाक निरीक्षक शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राठौर ने यह रिश्वत बागेश्वर जिले के खेती गांव निवासी दुकानदार सुरेश चंद से उनके लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के एवज में मांगी थी।

 

 

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, सुरेश चंद की नाचनी में “ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स” नाम से दुकान है। उन्होंने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से छह लाख रुपये का लोन लिया था, जिसमें पात्रता के आधार पर उन्हें 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी। इस सब्सिडी के लिए जरूरी सत्यापन रिपोर्ट नाचनी डाकघर से भेजी जानी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सरकार उठाने जा रही है अब ये सख्त कदम, प्रदेश के स्कूल और कालेजों में छेड़छाड़ पर अब शिक्षक पर होगी ये सख्त कार्यवाही

 

 

सत्यापन प्रक्रिया में देरी और टालमटोल से परेशान होकर सुरेश चंद ने सीबीआई को शिकायत की। जांच के दौरान उन्होंने राठौर के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी, जिसमें वह 21 हजार रुपये की रिश्वत मांगते और बाद में 15 हजार रुपये पर सहमत होते सुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां गोली लगने से पूर्व फौजी की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

 

सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद ट्रैप टीम गठित की और बुधवार को नाचनी डाकघर में रेड डालकर राठौर को 15 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच में पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह की कोई भूमिका नहीं पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी- सिलक्यारा सुरंग से निकले सभी 41 श्रमिकों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए, धामी सरकार ने किया एलान

 

 

सीबीआई इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।