उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ हुए भीषण सड़क हादसे का CCTV वीडियो वायरल, मौत से घर कोहराम

डोईवाला (देहरादून)- देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला के भयंकर सड़क हादसे का रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि हादसे से पहले रोज की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार डंपर टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारकर घसीटते हुए काफी आगे ले जाता है। इस हादसे की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ जाते हैं। जिसमें दो लोगों की मौत हो जाती है। वहीं हादसा टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

 

 

गौर हो कि आज सुबह करीब 8 बजे लच्छीवाला के टोल टैक्स पर एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहनों का डंपर के नीचे आकर कचूमर निकल गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई गाड़ियों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि एसडीआरएफ को वाहनों को कटर से काटकर निकालना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) जनपद की सीमाओं पर तत्काल प्रभाव से धारा 144 हुई लागू और भी कई निर्देश हुए जारी

 

 

 

 

वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं हादसे के बाद टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह डंपर ने कारों को रौंदा। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है एक तेज रफ्तार डंपर टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारकर घसीटते हुए काफी आगे ले जाता है। इस हादसे की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ जाते हैं। वहीं रूह कंपा देने वाले इस हादसे के बाद में खौफ है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के विजय सामंत बने अध्यक्ष

 

 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज प्रातः देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या UK 18 CA 6636 लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 03 वाहनो को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया, डंपर की चपेट में आने से 02 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन डंपर तथा उक्त पोल के मध्य फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज के छात्र संघ सचिव ने उप सचिव पर कैची से हमले का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

 

 

पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है। मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून के रूप में हुई है। दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के नाम का पहचान पत्र मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।