उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड की ग्रामीण सड़कें बनाने को केंद्र ने दी मोहलत

  • केंद्र ने पीएमजीएसवाई- 1 एवं 2 के शेष कार्यो को पूर्ण करने की सीमा बढ़ाई
  • ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया

देहरादून न्यूज़- प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, मानसून में पर्वतीय क्षेत्रों में अतिवृष्टि, आपदा और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई- 1 व 2 के अवशेष कार्यों को पूरा किए जाने की समय सीमा को मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- "नहीं हो पा रहा है मां मुझसे, बहुत झूठ की जिंदगी जी ली", सुसाइड नोट में ये लिखकर छात्रावास में रह रहे छात्र ने की खुदकुशी

प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि गत जून माह में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में भेंट के दौरान उनसे उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पीएमजीएसवाई-एक की 94 तथा पीएमजीएसवाई-दो की तीन अवशेष सड़कों के कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सीमा 6 महीने आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फावड़े से किया हमला, महिला की मौत, दो गम्भीर।

सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से वार्ता की। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास करते हुए विस्तारित समय सीमा के अंतर्गत समस्त योजनाओं के अवशेष कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर) इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर UKSSSC ने की इन तीन परीक्षाओं की तिथि घोषित, देखे लिस्ट…