लालकुआँ- सेंचुरी मिल द्वारा घोड़ानाला में चलाये जा रहे महिला स्वावलंबन केंद्र में प्रशिक्षित 32 महिलाओं को सौंपे प्रमाण पत्र

सेंचुरी मिल द्वारा घोड़ानाला में चलाये जा रहे महिला स्वावलंबन केंद्र में प्रशिक्षित 32 महिलाओं को सौंपे प्रमाण पत्र
लालकुआं न्यूज़– सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा घोड़ानाला क्षेत्र में चलाये जा रहे महिला स्वावलंबन केंद्र में नए सत्र का जहां शुभारंभ किया गया, वहीं पूर्व में प्रशिक्षित 32 महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया गया।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा घोड़ानाला क्षेत्र में लंबे समय से चलाए जा रहे महिला स्वावलंबन केंद्र में प्रशिक्षित 32 महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मातृशक्ति को पुरस्कृत किया गया, सेंचुरी मिल द्वारा अब तक 70 प्रशिक्षण सत्र चलाए जा चुके हैं। इस मौके पर महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती निधि गुप्ता ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तरह-तरह के विकास कार्य कर रही है, इसी क्रम में बिंदुखत्ता क्षेत्र में महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा, उन्होंने क्षेत्र वासियों से उक्त शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि सेंचुरी पेपर मिल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला में सिलाई कड़ाई केंद्र खोले हैं। इन केंद्रों से अब तक सैकड़ो महिलाएं सिलाई व कड़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है।
इस अवसर पर श्रीमती निधि गुप्ता, रश्मी हरित, माधुरी गंगवार, नम्रता पांडे, प्रतिभा जैन, गीतम शर्मा, शिक्षिका भावना, गंगा गोस्वामी चंपा, राधा और पीएस धोनी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- घोड़ानाला में सेंचुरी मिल द्वारा चलाए गए महिला स्वावलंबन केंद्र में लाभार्थी को प्रमाण पत्र देती महिला क्लब की अध्यक्ष निधि गुप्ता
