उत्तराखण्डकुमाऊं,

खटीमा में चाकूबाजी के बाद बवाल: युवक की मौत से सांप्रदायिक तनाव, दुकानों में आगजनी, धारा 144 लागू

खटीमा न्यूज़– उत्तराखंड के खटीमा शहर में शुक्रवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना ने शनिवार सुबह सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। बस अड्डे के समीप हुई इस घटना में एक युवक की मौत के बाद हिंदूवादी संगठन उग्र हो गए। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को नगर में धारा 144 लागू करनी पड़ी।

 

 

शनिवार सुबह हिंदूवादी संगठनों ने रोडवेज बस स्टेशन क्षेत्र में गैर हिंदुओं की दुकानों को जबरन बंद करा दिया। जिस चाय की दुकान पर चाकूबाजी की घटना हुई थी, उसे प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दुकान मुख्य आरोपी के पिता की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, धनतेरस की खरीदारी करने को निकाला था युवक

 

 

स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब टनकपुर रोड पर निकाले गए जुलूस ने बंद पड़ी दुकानों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने और चलते वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश की। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने पीएसी के जवानों के साथ लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया। इसके बाद पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़कर घर भेजा।

 

 

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एसडीएम तुषार सैनी ने नगर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत चार से अधिक लोगों के एक साथ खड़े होने पर रोक लगा दी गई है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक किशोर पंत और जीवन सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद बमुश्किल हालात पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहाँ मिल रही है सरकारी नौकरी, जाने वैकेंसी की पात्रता शर्तो के साथ पूरी डिटेल

 

 

घटना में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे निवासी तुषार शर्मा (24) की मौत हो गई, जबकि पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। सलमान की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे तुषार, सलमान और अभय बस अड्डे के पास स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। हमलावरों ने तीनों युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिसमें तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) डीएम वंदना चौहान ने जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में ग्राम विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, इन योजनाओं पर दिए दिशा निर्देश।

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। तुषार की करीब डेढ़ से दो साल पहले ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची–चाकू पर धार लगाने का कार्य करते हैं।

 

फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है।