उत्तराखण्डगढ़वाल,

थराली में बादल फटा: एक युवती की मौत, कई मकान व वाहन मलबे में दबे, राहत-बचाव जारी

चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। थराली बाजार और आसपास के क्षेत्रों में मलबा घुस गया, जिससे एसडीएम आवास सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और दुकानों में मलबा भर गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए। आपदा में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

 

 

 

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। वहीं हरमनी के पास मार्ग सुचारु कर दिया गया है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने थराली, देवाल व नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बदला मौसम, देहरादून-नैनीताल समेत पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

 

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में 4 चिकित्सा अधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट, 1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाइयों सहित टीम अलर्ट पर है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून सहित कुमाऊं के इन दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

 

अतिरिक्त रूप से 2-108 एम्बुलेंस और 2 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग से भेजी गई है।

1 अतिरिक्त चिकित्साधिकारी पीएचसी देवाल से तैनात किया गया है।

 

 

सीएम धामी ने जताया दुःख, दिए राहत-बचाव के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को सांत्वना दी और लापता व्यक्ति के सकुशल मिलने की कामना की। उन्होंने पुलिस, आपदा प्रबंधन और प्रशासन को राहत-बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ भाजयुमो के प्रदेश मंत्री समेत 200 लोगों पर हुआ केस, जाने पूरा मामला

 

सीएम धामी ने चमोली के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय विधायक से टेलीफोन पर वार्ता कर नुकसान की जानकारी ली। साथ ही उनसे मौके पर रहकर राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण करने और जिला प्रशासन की मदद करने की अपील की।

 

 

सड़क संपर्क बाधित, मरम्मत जारी

भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन ने इसे सुचारु करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया है।