उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाली पर भड़के कमिश्नर दीपक रावत, लावारिस वाहन और जलभराव पर जताई सख्त नाराजगी

हल्द्वानी न्यूज़- ट्रांसपोर्ट नगर की जमीनी समस्याओं और बदहाल व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव श्री दीपक रावत ने गुरुवार को क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में फैली अव्यवस्थाओं पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।

 

 

निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) समूह ‘ग’ की यह तीन भर्तियां भी आयेंगी जल्द

 

 

श्री रावत ने क्षेत्र में बड़ी संख्या में पड़ी लावारिस गाड़ियों को देखकर कड़ी आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि इन वाहनों की सूची बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण की कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनदेखी भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

इसके अलावा बरसात के मौसम में जलभराव, चोक नालियों और पीने के पानी की किल्लत पर भी आयुक्त ने चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्रेनेज सिस्टम को जल्द सुधारें और पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनाएं। संबंधित विभागों को काम की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई

 

 

निरीक्षण के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि कुछ व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटित दुकानें बंद पड़ी हैं और वे अन्यत्र जाकर व्यवसाय कर रहे हैं। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए ऐसे मामलों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने सख्त लहजे में कहा,

ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधाओं में सुधार में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जो भी लापरवाही करेगा, उस पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने 13 दिसंबर तक मौसम का पूर्वानुमान किया जारी

 

इसके अतिरिक्त, एक निर्माण कार्य पर पूरी जानकारी न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने और समय पर जवाब न देने पर एडवर्स एंट्री करने के निर्देश भी दिए।

 

 

कमिश्नर के इस निरीक्षण को ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने राहत की उम्मीद के तौर पर देखा है और क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुधरने की उम्मीद जताई है।