उत्तराखण्डगढ़वाल,

हरियाणा से लौकी लेकर आ रही पिकअप से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 100 पेटी पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की न्यूज़- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झबरेड़ा थाना पुलिस ने हरियाणा से लौकी की आड़ में लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 100 पेटी को पकड़ा है। इस दौरान एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब पानीपत से लाई गई थी और झबरेड़ा, मंगलौर में सप्लाई की जानी थी। आशंका इस बात की है कि कहीं चुनाव में तो इसका इस्तेमाल नहीं होना था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही शराब मंगाने वाले को भी चिह्नित कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए दो लोग

कोतवाली सिविल लाइंस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इस समय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सीमा से सटे गांव खड़खड़ी दयाला में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक लोडर आता हुआ दिखाई दिया। जिसमें लौकी भरी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया युवक को किया गिरफ्तार।

चेकिंग के दौरान ही थानाध्यक्ष ने देखा कि लोडर के टायर अधिक दब रहे थे। चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हरियाणा के पानीपत से लौकी लेकर आया है और रुड़की मंडी में जानी है। इस पर पुलिस ने लोडर की तलाशी ली तो उसमें आगे की ओर लौकी को रखा गया था जबकि पीछे पूरी शराब भरी हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेन्द्र निवासी ग्राम सांगा, काना राउडी जिला करनाल हरियाणा बताया। उसने बताया कि उसे झबरेड़ा-मंगलौर के मध्य एक व्यक्ति को डिलीवरी देनी थी। व्यक्ति के संबंध में जानकारी की गई लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस अधीक्षक देहात एसके सिंह ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत छानबीन की जा रही है। उस व्यक्ति को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिसने यह शराब मंगाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने 236 अभ्यर्थियों को प्राथमिक सहायक अध्यापक के सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- अब तक दीं 16 हजार सरकारी नौकरियां