देहरादून- 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, सितंबर में बढ़ेगा बिजली बिल


देहरादून न्यूज़– ऊर्जा निगम ने प्रदेश के करीब 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है। सितंबर महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत बिजली की दरों में आठ पैसे से लेकर 33 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की गई है।
मुख्य अभियंता कमर्शियल डीएस खाती की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, अब उपभोक्ताओं को श्रेणीवार अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
बीपीएल उपभोक्ताओं को आठ पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरें 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई हैं।
कमर्शियल उपभोक्ताओं को 31 पैसे, जबकि सरकारी संस्थानों को 29 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देना होगा।
निजी ट्यूबवेल उपभोक्ता (जिनमें अधिकतर किसान शामिल हैं) पर 10 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
कृषि आधारित उपभोक्ता –
25 किलोवाट तक: 13 पैसे प्रति यूनिट
25 से 75 किलोवाट तक: 14 पैसे प्रति यूनिट
75 किलोवाट से अधिक: 15 पैसे प्रति यूनिट
एलटी और एचटी इंडस्ट्री को 29 पैसे और मिक्सड लोड उपभोक्ताओं को 27 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना होगा।
रेलवे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर 27 पैसे तथा अस्थायी कनेक्शन पर 33 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
ऊर्जा निगम का कहना है कि यह दरें केवल सितंबर माह के लिए लागू की गई हैं। हालांकि, इससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ना तय है।

