उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून -(बड़ी खबर) सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक कल, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मोहर

देहरादून न्यूज़ – देहरादून से बड़ी खबर आ रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार यानी कल 24 जनवरी को होगी। उम्मीद जताई जा रही है कैबिनेट की इस अहम बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई जा सकती है।

24 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आबकारी नीति का प्रस्ताव आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आबकारी नीति से पर्यटन सेक्टर में राजस्व बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है। संभावना जताई जा रही है कि नीति में सरकार यह प्रावधान कर सकती है कि यदि कोई होटल स्थापित करता है तो उसमें बार की अनुमति देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है या उसमें कुछ छूट दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दु की बेटी गुनगुन ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, जाने कौन सी परीक्षा की पास

राज्य सरकार आबकारी नीति में कुछ ऐसे प्रावधान करने जा रही है, जिससे राजस्व में और अधिक बढ़ोतरी हो। माना जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में आबकारी से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 4000 करोड़ से बढ़ाकर 4500 करोड़ किया जा सकता है। फिलहाल नई आबकारी नीति का प्रस्ताव तैयार हो गया है, जिस पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु अध्यक्षता में दो दौर की बैठकें हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज के छात्र संघ सचिव ने उप सचिव पर कैची से हमले का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

मंत्रिमण्डल की बैठक दिनांक 24 जनवरी, 2024 को 10:00 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम ने होटल में छापामार कर देह व्यापार का किया भंडाफोड़, तीन महिला सहित सात गिरफ्तार, प्रेमी-प्रेमिका को भी पकड़ा