देहरादून: बड़ी खबर—सत्यापन की अंतिम तारीख तय, लापरवाही न करें वरना बंद हो जाएगा राशन

देहरादून न्यूज़– प्रदेश में लाखों लाभार्थियों के लिए सरकारी राशन की आपूर्ति पर संकट मंडरा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 26 लाख लोगों का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं हो सका है। विभाग ने पहले 30 नवंबर अंतिम तिथि तय की थी, लेकिन भारी संख्या में लोग प्रक्रिया से छूट गए।
स्थिति को देखते हुए विभाग ने ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 15 दिसंबर कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र लाभार्थी तक समय पर और सही मात्रा में राशन पहुंचे, साथ ही किसी भी फर्जी पहचान का दुरुपयोग न हो सके।
प्रदेश भर में राशन कार्डों के सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभार्थियों का राशन अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। इसलिए लाभार्थियों से अपील की जा रही है कि वे निर्धारित तिथि से पहले नजदीकी ई-केवाईसी केंद्र या राशन दुकान में जाकर प्रक्रिया पूरी कर लें।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, अब भी लाखों लोग प्रक्रिया से बाहर हैं, ऐसे में सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि शिविरों और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता पहुंचाई जाए। सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी वास्तविक लाभार्थी को राशन से वंचित न होना पड़े।






