उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून -(बड़ी खबर) मेडिकल कॉलेजों में 1455 पदों पर आवेदन के लिए खुलेगा पोर्टल

  • 1455 पदों पर आवेदन के लिए खुलेगा पोर्टल

देहरादून न्यूज़– नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिले। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों में 1455 पदों पर आवेदन के लिए 11 मार्च को पोर्टल खोलने के निर्देश दे दिए। इससे महासंघ में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ होटल में अच्छा खाना और महंगे शौक ने तीन किशोरों बना दिया अपराधी, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों के संगठन नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि 12 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का जो पोर्टल बंद किया गया थ। उसको तुरंत खोलने के लिए आग्रह किया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की ओर से बैठक की गई और तुरंत निर्णय लिया गया कि 11 मार्च को मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का लिए पोर्टल फॉर्म भरने के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे मिली हल्द्वानी से लापता युवती की लाश, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की जिन लोगों का चयन चिकित्सा स्वास्थ्य में एक बार हो चुका है वह दोबारा इस भर्ती में आवेदन न करें। इस संवाद में नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, लीला चौहान, विजय चौहान, विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेदश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही 24 घंटे में हटेंगे सरकारी संपत्तियों से झंडे, बैनर, ये होंगे बदलाव