उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 5115 पद भरे जाएंगे

  • आंगनबाड़ी सहायिका के पांच हजार पद भरे जाएंगे
  • महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा

देहरादून न्यूज़– प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने 5115 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर समायोजित होने का समायोजन पत्र देते हुए इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव 2024- हरिद्वार और नैनीताल संसदीय सीट पर कांग्रेस का मंथन जारी, हरिद्वार सीट से हरीश और वीरेंद्र रावत में से किसे मिलेगा टिकट?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर सीधे समायोजन किया गया है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में यह एक अभूतपूर्व निर्णय है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में नहीं बढ़ेगा पंचायतों का कार्यकाल, पंचायतीराज निदेशालय ने परीक्षण के बाद शासन को सौंपी अपनी रिपोर्ट

जो मातृ शक्ति के हित में एक व्यापक बदलाव लाएगा। इससे पहले लोक कलाकारों, उत्तराखंड महिला पहाड़ी बैंड एवं बालिका निकेतन की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक खजान दास ने की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नदी में नहाते वक्त डूबा महाराष्ट्र का श्रद्धालु, श्रद्धालु की तलाश में जलपुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने चलाएं रेक्सयू अभियान ।