उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले—सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

देहरादून न्यूज़– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व परिषद में चयनित सहायक समीक्षा अधिकारी एवं समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं और पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाए। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों में राज्य में 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर अभियान के रूप में निरंतर आगे बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड (बड़ी खबर) प्रदेश के इस जिले में बाघ से प्रभावित स्कूलों में 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित पढ़ें पूरी खबर.. देखे कौन सा है जिला ?

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हरिद्वार में आयोजित परीक्षा से संबंधित एक प्रकरण सामने आया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया तथा एसआईटी जांच गठित की गई। साथ ही छात्रों की मांगों के अनुरूप परीक्षा को निरस्त कर सीबीआई जांच की संस्तुति भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 4 साल की मासूम लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज — पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटीं

 

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जा रही हैं। भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही रिक्त पदों को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरने का अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप हजारों युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के ड्रग इंस्पेक्टर पद पर हुआ लालकुआं की हर्षिता का चयन

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आगे भी पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को अभियान के रूप में जारी रखेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव एसएन पांडेय, अपर सचिव रंजना राजगुरु सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।