उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- 6 साल से कम उम्र के बच्चे को कक्षा 1 में नहीं मिलेगा प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

देहरादून न्यूज़– शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह साल होनी जरूरी है। इससे कम उम्र के बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (लालकुआं क्राइम न्यूज़) अपहरण व लूट के मामले में 4 गिरफ्तार, एक फरार

इसमें कई छूट नहीं मिलेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड में भी सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। मंत्री के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूरे देश में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ 12वीं के छात्र ने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उन्होंने कहा, कि प्रदेश में इसे लेकर हालांकि शुरुआत में कुछ दिक्कत आएगी, लेकिन इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूलों को भी इससे अवगत कराया जाए। इससे कम उम्र के बच्चों के लिए बालवाटिकाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने सीएम हेल्पलाइन 1905 के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से की वार्ता, पुलिस कार्यवाही का लिया फीडबैक