उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,
देहरादून- धामी कैबिनेट की बैठक आज, कई विभागों की सेवा नियमावली समेत अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर


देहरादून न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई विभागों से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में इस बार विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली का प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया जाएगा। साथ ही आवास, शहरी विकास, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग (PWD), आयुष विभाग, ऊर्जा और शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
बताया जा रहा है कि बैठक में राज्यहित से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। सरकार की ओर से इन फैसलों का सीधा असर आम जनता और कर्मचारियों पर देखने को मिल सकता है।

