देहरादून- यहाँ 40 लाख की शादी पर भी नहीं थमा दहेज का लोभ, बड़ी कार की मांग पर टूटा रिश्ता, ससुरालवालों पर केस


देहरादून न्यूज़- दहेज और धोखाधड़ी के मामलों ने राजधानी दून में दो शादियों को बर्बाद कर दिया। पहली घटना पटेलनगर क्षेत्र की है, जहां युवती के पिता ने 40 लाख रुपये खर्च किए, फिर भी बड़ी कार व नकदी की डिमांड पर रिश्ता टूट गया। दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां 30 लाख की शाही शादी महज तीन महीने में ही टूट गई। इसमें युवती को न सिर्फ दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया बल्कि पति की दूसरी शादी का भी खुलासा हुआ। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
40 लाख खर्च करने के बाद भी ‘बड़ी कार’ की डिमांड
पटेलनगर क्षेत्र निवासी युवती का विवाह 24 जनवरी 2025 को खड़खड़ी, हरिद्वार निवासी ऋषि चौहान के साथ हुआ था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पिता ने विवाह में 40 लाख रुपये खर्च किए और दहेज में हुंडई आई-10 कार समेत अन्य सामान दिया। आरोप है कि विवाह के तुरंत बाद ही ससुराल पक्ष ने असंतोष जताते हुए बड़ी कार, अलमारी, सोफा सेट और अतिरिक्त नकदी की मांग शुरू कर दी।
22 फरवरी को पति और सास ने युवती को घर से निकालने की धमकी दी। होली पर 20 हजार रुपये की मांग की, जिसे पीड़िता ने पूरा किया। 28 मार्च को ससुराल वाले पीड़िता को जबरन देहरादून लाए और गाली-गलौज कर दहेज का सामान बदलने पर अड़ गए। दो मई को खाना बनाने में देरी होने पर पति, सास और ननद ने पीड़िता के साथ मारपीट की और खाना तक देना बंद कर दिया। हालत बिगड़ने पर सात मई को भाई ने उसे इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद वह मायके में रह रही है।
पीड़िता ने 13 जून को पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला सेल में समाधान न होने पर अब पति ऋषि चौहान, ससुर पन्ना लाल चौहान, सास गंगा चौहान और ननद पायल गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीन माह में टूटी 30 लाख की शादी, पति की दूसरी शादी का खुलासा
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने पति शोभित सैम बेली और सास फरजाना बेली पर धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। युवती का विवाह जनवरी 2025 में सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में ईसाई रीति से हुआ था। शादी पर करीब 30 लाख रुपये खर्च हुए।
आरोप है कि विवाह के बाद पति और सास ने 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर युवती को प्रताड़ित किया गया और अप्रैल में उसे मायके भेज दिया गया। इसी दौरान पता चला कि शोभित ने 26 दिसंबर 2024 को आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर दूसरी महिला से विवाह कर लिया था। युवती ने इसके प्रमाण भी पुलिस को सौंपे हैं।
24 मई को महिला सेल में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रही। इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

