उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा की जगह सौंपी गई कमान

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए करन माहरा की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

 

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, चकराता से विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे द्वारा लालकुआँ की नगीना कॉलोनी अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण शुरू

 

 

गणेश गोदियाल पहले भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और संगठनात्मक अनुभव के साथ-साथ जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव आगामी विधानसभा उपचुनावों और 2027 के चुनावों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में 15 PCS अफसरों के तबादले, यहां पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती

 

 

पार्टी के भीतर इस निर्णय को संगठन में नई ऊर्जा और एकजुटता लाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। वहीं, करन माहरा ने भी पार्टी हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हुए गणेश गोदियाल को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहां शादी के बीच आ धमकी युवती, रिश्ता मुझसे और निकाह किसी और से, ये नहीं होने दूंगी' मै, जानिए पूरा मामला...