उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून :(अच्छी खबर) डीएल के 650 सीटों पर जल्द होंगे आवेदन शुरू, पढ़े खबर

देहरादून : राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर प्राथमिक स्कूलों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अवसर दिया गया है। यदि आप बेरोजगार हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है।

 

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना जारी कर उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के अंतर्गत पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक बनने की पात्रता डीएलड की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आवेदन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में PMGSY में भूमि मुआवजा वितरण की गति बेहद धीमी, समीक्षा बैठक में 327 मामले लंबित, मंत्री जोशी ने दिए ये निर्देश

 

वही प्रदेश के 13 राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रत्येक में 50-50 सीटें निर्धारित हैं। यानी डीएलएड के चालू सत्र में पहले बैच में 650 अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov. in के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्दी ही आनलाइन आवेदन प्रारंभ होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर डबल एक्शन, नेपाल सीमा पर चस्पा किए गए वांटेड अब्दुल मलिक के पोस्टर

 

 

  • शैक्षणिक योग्यता
  • उत्तराखंड डीएलएड कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी का 12वीं व स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • डीएलएड कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

 

यह रहेगी आयुसीमा: डीएलएड 2024 भर्ती में आनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष रखी गई है व अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। देश के आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी) के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में पांव वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नैनीताल जिले के सभी 6 विधानसभाओं में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, दूल्हा दुल्हन भी पहुंचे वोट डालने

 

  • यह देनी होगी आवेदन फीस

सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये, अनुसूचित जाति व जनजाति (एससी-एसटी) के लिए 300 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) 50 रुपये, दिव्यांग व अनाथ अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं।