उत्तराखण्ड

देहरादून- यहाँ नसों में घुल रहे नशे से डगमगा रहा है जिंदगी का ‘स्टेयरिंग’, प्रदेश में बढ़ते नशे के ग्राफ ने बढ़ाई चिंता

देहरादून न्यूज़- नशे के सुरूर में वाहन चलाना कुछ लोग शौक समझते हैं लेकिन यह शौक कभी-कभी जिंदगी में अंधकार कर देता है। नशे की हालत में वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इसमें सजा और जुर्माने का प्रविधान है, यह जानते हुए भी ऐसे लोग अपनी जिंदगी तो खतरे में डालते ही हैं, दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। आंकड़े इसकी भयावहता की ओर इशारा कर रहे हैं।

 

 

इस साल सात महीने में ही प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण पांच हादसे हुए और पांच लोगों की जान चली गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। देहरादून जिले में भी नशा कर वाहन चलाने का शौक रखने वालों की कमी नहीं है। यहां सात महीने में ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 784 लोगों के चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने के मामले अधिकतर रात में सामने आते हैं। होटल और बार में देर रात तक जमे रहने के बाद जब शराब के शौकीन घर लौटते हैं तो हादसों का ज्यादा खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को लेकर सख्त हुई सरकार, सभी जिलो के DM को दिये यह निर्देश।

 

 

नशे की हालत में वाहन चलाने वाले यह नहीं देखते कि सड़क पर और लोग भी चल रहे हैं। वह अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं दूसरों को भी आफत में डालते हैं। यातायात निदेशालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस की ओर से पिछले सात महीने में 2160 ऐसे व्यक्तियों के चालान किए, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। मैदानी जिलों में ही नहीं पर्वतीय जिलों में भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं। पौड़ी जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 308 चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण एवं पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

 

 

 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 10 हजार रुपये जुर्माना व गिरफ्तारी का प्रविधान है। साथ ही वाहन को सीज किया जाता है, जिसका कोर्ट का चालान होता है। यदि वाहन चालक शराब के नशे में कहीं दुर्घटना करता है और हादसे में किसी की मौत होती है तो इसमें गैर इरादातन हत्या व 10 साल सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ बरसाती नाला उफान पर आने से बही टाटा सूमो, वाहन में सवार आठ लोगों में एक की मौत, अन्य घायल।

 

 

 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान का आंकड़ा

देहरादून 784, हरिद्वार 336, पौड़ी गढ़वाल 308, पिथौरागढ़ 233, नैनीताल 130, उधमसिंहनगर 88, टिहरी गढ़वाल 60, चमोली 56, उत्तरकाशी 49, बागेश्वर 39, अल्मोड़ा 37, चंपावत 26, रुद्रप्रयाग 14।

 

 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि शाम के समय-अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान के तहत शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए।- अजय सिंह, एसएसपी देहरादून