उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ मां से मिलने गया युवक नाले के तेज बहाव में बहा, पुलिस व एसडीआरएफ तलाश में जुटी।

देहरादून न्यूज़– आईएसबीटी से अपनी मां से मिलने आ रहा युवक शांति नगर के नाले के तेज बहाव में बह गया। पुलिया पर उसका पैर रपटने के कारण यह हादसा हुआ था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। देर रात तक उसकी तलाश जारी थी। अंधेरा होने के चलते नाले में भाई युवक की लाश रोक दी गई।

वही एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि डीएस कॉलोनी का रहने वाला रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल मोहब्बेवाला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी मां से मिलने के लिए डीएस कॉलोनी आ रहा था। इस दौरान शांति नगर स्थित नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिया पार करते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखं (दुखद खबर) यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी मोटर साइकिल, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम।

जिससे वह नाले में गिर गया और पानी जय तेज बाहों में में बह गया। वही सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रोहित की तलाश में जुट गई। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में तलाश की गई, लेकिन रोहित का कहीं पता नहीं चला। रोहित के दो बच्चे हैं। एसओ ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- दिल्ली से पिथौरागढ़ को जा रही रोडवेज की बस का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 27 यात्री

पुलिस के अनुसार नाले का पानी सड़क तक बहा था। जैसे-तैसे रोहित वहां से निकल गया और किनारे हो गया। लेकिन, इसके बाद वह नाले के तेज बहाव में फंस गया। रोहित जिस जगह से निकला उस जगह की वीडियो लोगों ने बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस जगह को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - भर्तियों को लेकर यूकेपीएससी ने दी अपडेट, पढ़े खबर