उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ मां की दवाएं खाने से 5 वर्षीय मासूम की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड के देहरादून में एक मासूम बच्ची द्वारा अपनी मां की दवाइयां खाने से मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हर एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

देहरादून में पटेल नगर के गांधीग्राम में पांच साल की मासूम बच्ची ने मां की दवाएं खा लीं। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। दून अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल की बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया करा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ दूध लेकर घर को जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, पत्थर मारकर और हल्ला मचाकर खूंखार को भगाया, फिर बची जान

 

गांधीग्राम स्थित महिला की न्यूरो की बीमारी संबंधी दवाएं चल रही हैं। बुधवार रात वह दवा लेकर सो गई। दवाई के पत्ते वहीं आसपास रखे थे। इस दौरान उनकी पांच साल की बच्ची ने दवाओं की कई गोलियां खा लीं। इस बात का पता तब चला जब मां की आंख खुली और बच्ची बेसुध पड़ी थी। बच्ची को रात करीब साढ़े 12 बजे दून अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बाल रोग विभाग के पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया। बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्ची को इलाज देना शुरू किया, लेकिन बच्ची को होश ही नहीं आया। गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूटिलिटी गिरा खाई में, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।

 

 

एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टरों ने बच्ची का पर्याप्त इलाज किया। दवा की ओवरडोज और रेस्पिरेट्री फेलियर की वजह से बच्ची मौत हो गई। उधर, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने ऐसे मामलों में पोस्टमॉर्टम अनिवार्य तौर पर कराने की बात कही