उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- स्कूल और पुलों का होगा सुरक्षा ऑडिट, वेडिंग डेस्टिनेशन और स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन पर तेजी से काम के निर्देश – सीएम धामी

देहरादून न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

 

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों को किसी भी कीमत पर न बैठाया जाए। बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां स्कूल भवन मरम्मत योग्य हों, वहां शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, और जहां पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां त्वरित कार्य योजना बनाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में कराया भर्ती

 

 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पुलों की स्थिति खराब हो चुकी है, उनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पुलों की स्थिति पर नियमित निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

 

 

बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्रियुगीनारायण सहित अन्य स्थलों को विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ महिला की एक शिकायत पर एक्शन में आये कुमाऊं कमिश्नर, अब दौड़ लगा रहे नगर निगम के कर्मचारी

 

 

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि इन वेडिंग डेस्टिनेशन के विकास में गुणवत्ता, सुविधाएं और सांस्कृतिक गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, अन्य राज्यों की विवाह नीति (Wedding Policy) का अध्ययन कर उत्तराखंड की एक प्रभावशाली और आकर्षक नीति तैयार की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - भर्तियों को लेकर यूकेपीएससी ने दी अपडेट, पढ़े खबर

 

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन को मजबूती प्रदान करेगी और साथ ही राज्य की आर्थिक गतिविधियों को भी सशक्त बनाएगी।

 

 

मुख्यमंत्री के इन निर्देशों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार सुरक्षा, विकास और पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर समन्वित दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड को एक सुरक्षित, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से सशक्त राज्य बनाना है।