उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण तैयार कर रहा “मास्टर पैकेज” — गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, अस्पतालों से होगी वार्ता

देहरादून न्यूज़– राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अब गोल्डन कार्ड धारकों के हित में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। प्राधिकरण “एसजीएचएस मास्टर पैकेज” तैयार कर रहा है, जिसमें 426 स्वास्थ्य सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। इस पैकेज में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी को एक ही प्लेटफॉर्म पर समाहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत पर काम कर रही महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, हाथ मुंह में दबाकर पानी में ले जाने लगा, महिला ने दरांती से हमला कर बचाई अपनी जान

 

 

गौरतलब है कि गोल्डन कार्ड से इलाज को लेकर कर्मचारियों और पेंशनरों के बीच असंतोष की स्थिति बनी हुई है। कई निजी अस्पताल अब भी गोल्डन कार्ड धारकों का इलाज करने से कतराते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए प्राधिकरण ने यह मास्टर पैकेज तैयार किया है, जिसे शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर ने खोया अपना नियंत्रण, बड़ा हादसा होने से बचा

 

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि गोल्डन कार्ड से इलाज में आनाकानी करने वाले अस्पतालों से बातचीत कर व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

 

वहीं, सरकार योजना के वित्तीय भार को देखते हुए इसे हाइब्रिड मॉडल पर लागू करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सचिव स्वास्थ्य डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम कलोनी के निवासी स्टोन क्रेशर कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पुलिस ने दो महिला एवं एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

 

 

इसके साथ ही जो पेंशनर पहले योजना में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें दोबारा गोल्डन कार्ड योजना से जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है।