उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहां गाय और बछड़े की निर्मम हत्या, हत्‍यारे दो बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून न्यूज़- प्रेमनगर में गाय चोरी कर बेहरमी से उसके सिर व पैर काटने और उसके बछड़े की निर्मम हत्या करने वाले बिजनौर के दो बदमाशों को दून पुलिस ने सबक सिखाया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

गो हत्या करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में एक गाय के सिर व पैर कटे हुए मिले। वहीं गाय के बछड़े को मारकर कट्टे में डाला हुआ था। एसएसपी अजय सिंह ने थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को तत्काल बदमाशों की तलाश करने के निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ नामकरण की खुशियां आग की भेंट चढ़ी

 

शुक्रवार प्रातः 5 बजे प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गो हत्या करने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू कर दी। एक विक्रम टेम्‍पो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पैर में गोली लगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) IMD का यलो अर्लट, प्रदेश में 3 घंटे तक इन सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। टेम्‍पो चालक आरोपित असलम निवासी बिजनौर को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है। तीनों बदमाश प्रेमनगर में गो हत्या में शामिल थे और शुक्रवार को भी गोकशी करने के इरादे से आए थे। बदमाशों से दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राशन कार्ड नहीं है तो मतदाता पहचान पत्र से भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

 

गिरफ्तार आरोपी

  • असलम पुत्र जहीर निवास कस्बा व थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

इनके पैर में लगी गोली

  • सुल्तान निवासी मोहल्ला पठानपूरा, बिजनौर
  • मोहम्मद फैसल निवासी नजीबाबाद, बिजनौर