उत्तराखण्डमौसममौसम

देहरादून- मौसम विभाग ने आज छह जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का क्रम भी जारी है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। इसे देखते हुए नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- ऑटो के बाद अब शहर में फड़ ठेले लगाने वालों के लिए बनेगी SOP, जिलाधिकारी वंदना सिंह

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का पूर्वानुमान दिया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि, शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के बीच तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बीएड की फर्जी डिग्री से पाई नौकरी, तीन शिक्षिकाओं को पांच-पांच वर्ष की जेल

 

मंगलवार को दून में सुबह से ही बादल मंडराते रहे। करीब साढ़े 11 बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। इससे पहले तड़के भी तीव्र वर्षा का एक दौर दर्ज किया गया। बारिश के कारण कई जगह चौक-चौराहों पर जलभराव की भी स्थिति बनी। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल मंडराते रहे। इसके बाद शाम को भी कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला, महिला दारोगा की हादसे में मौत, सिपाही घायल

 

रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर के तापमान में भी करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस सामान्य रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश के एक से दो दौर होने की आशंका है।