उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ गोरखा राइफल्स में तैनात जवान ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून न्यूज़- देहरादून राजधानी के घंगोड़ा कैंट में तैनात गोरखा राइफल्स के नायक ने संदिग्ध परिस्थितियों में बैरक के शौचालय में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान किशोर प्रधान उम्र 29 वर्ष मूल निवासी ग्राम कायमी, पोस्ट डांगरी, थाना दर्शग, नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 11 साल की बच्ची को जंगल में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म, दो लोगो पर मुकदमा दर्ज

वही मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। उनके देहरादून पहुंचने के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र ने बताया कि बुधवार रात को मिलिट्री पुलिस ने सूचना दी कि गोरखा राइफल्स घंगोड़ा कैंट में तैनात नायक ने बैरक के शौचालय में रस्सी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किशोर को फंदे से नीचे उतरवाया। पूछताछ में जानकारी मिली कि छह माह पहले ही नायक की पोस्टिंग देहरादून के घंगोड़ा कैंट में हुई थी। इसी बीच वह अपने घर नेपाल छुट्टी पर चले गए थे और 11 दिसंबर को ड्यूटी पर लौटे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ मुख्य सचिव के अधिकारियों को निर्देश, 10 दिनों के अंदर सड़कों से हटाए लावारिस गौ वंश

पुलिस को बताया गया कि मृतक का परिवार नेपाल में ही रहता है। कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई थी। ऐसे में वो हाल ही में घर से लौटे थे। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।