उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून- मौसम विभाग ने प्रदेश के छह पहाड़ी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया, उत्तराखंड में कब तक दस्तक देगा मानसून।

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड राज्य के छह जिलों के कुछ इलाकों में आज (शुक्रवार) को तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का अवसर) 31 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक रानीखेत में भर्ती मेले में ले सकते हैं हिस्सा

इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बदल रहे मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। उधर अगले सप्ताह 20 से 25 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ माता-पिता ने मिलकर ले ली अपने जवान बेटे की जान, चाकू से काट दिया गला, पढ़े पूरी खबर