उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- UKSSSC ने 12 अक्तूबर की परीक्षा भी स्थगित की, पेपर लीक विवाद के बीच बड़ा फैसला

देहरादून न्यूज़- कथित पेपर लीक प्रकरण में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने एक और परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि 12 अक्तूबर को प्रस्तावित कृषि विभाग में तकनीकी पदों की परीक्षा अब निर्धारित तिथि पर नहीं होगी।

 

 

आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि परीक्षा स्थगित करने का निर्णय आयोग की तैयारी को और मजबूत करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए थे, इसलिए परीक्षा की नई तिथि घोषित होने तक इसे स्थगित रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand TET 2025: अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना, एडमिट कार्ड लेकर आई अपडेट

 

 

इस परीक्षा में करीब 600 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे, जो कृषि विभाग में तकनीकी पदों के लगभग 20 से 25 पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- 3 दिन से लापता बिंदुखत्ता निवासी युवक की इस हालत में मिली लाश

 

 

इससे पहले भी आयोग ने 5 अक्तूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग-II और सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के 45 पदों की परीक्षा स्थगित की थी।

 

 

अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने कहा कि आयोग परीक्षाओं को पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां शीघ्र ही जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  किसी भी वक्त बाहर निकल सकते हैं टनल में फंसे मजदूर, सुरंग के अंदर गए CM धामी मौके पर वीके सिंह भी मौजूद, पीएम मोदी ने फोन पर लिया अपडेट

 

 

> गौरतलब है कि हाल ही में UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद रद्द की गई थी, जिसके बाद आयोग लगातार अपनी परीक्षा प्रक्रिया को और सख्त करने के कदम उठा रहा है।