उत्तराखंड में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, पितृपक्ष के बाद धामी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों गरमा गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पितृपक्ष की समाप्ति (21 सितंबर) के बाद किसी भी समय मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी की इस मुद्दे पर पार्टी हाईकमान से चर्चा भी हो चुकी है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री आवास और कैंप ऑफिस में विधायकों की आवाजाही बढ़ गई है। लगातार हो रही मुलाकातों से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर तेज हो गया है।
सूत्रों का कहना है कि इस विस्तार में कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। वहीं, दो मौजूदा मंत्रियों को संगठन की मजबूती का जिम्मा सौंपते हुए मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि आगामी चुनावी रणनीति और संगठन को धार देने के लिए धामी सरकार यह बड़ा कदम उठा सकती है। ऐसे में उत्तराखंड की राजनीति में अगले कुछ हफ्ते बेहद अहम साबित हो सकते हैं।

