उत्तराखण्डकुमाऊं,

अल्मोड़ा में खाई में गिरी 40 लोगों से खचाखच भरी बस, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल, देखे वीडियो

अल्‍मोड़ा न्यूज़– सोमवार की सुबह उत्‍तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई। उत्तराखंड के अल्‍मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे पूरे राज्‍य में शोक व्‍याप्‍त हो गया।

 

अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 यात्री सवार थे। बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में फिलहाल 20 यात्रियों की मौत की सूचना मिल रही है। वहीं मरने वालों की संख्‍या और बढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बारिश के पानी में 2 की डूबकर मौत, वही तेज बहाव के चलते नाले में बहा युवक, जलभराव होने से तालाब में डूबा किशोर हुई मौत।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है। रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इस विभाग में जल्द होगी 1383 पदों पर भर्ती प्रक्रिया

 

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गौलीखाल (गढ़वाल)से रामनगर के लिए एक गढ़वाल मोटर्स की यह बस रवाना हुई थी। सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मरचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास यात्रियों से भरी बस बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

 

उत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में करीब 7 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) डीएम वंदना चौहान ने जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में ग्राम विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, इन योजनाओं पर दिए दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि एंबुलेंस भेज दी गयी है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। रेस्क्यू के बाद मृतकों के सही सही आंकड़े आएंगे।