उत्तराखंड- उत्तरकाशी में बार-बार आ रहे भूकंप पर जिला प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी, इन बातों का ध्यान रखने की अपील

- जिला प्रशासन की ओर से जारी की गयी एडवाइजरी
- आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को भी अलर्ट रहने के निर्देश
उत्तरकाशी न्यूज़- जनपद में एक सप्ताह के दौरान आए भूकंप के झटकों पर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से सतर्कता के साथ सावधानी बरतने की अपील की गयी है। वहीं, आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों व संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डा.मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि भूकंप के झटको से घबराने की आवश्यकता नहीं है और न ही अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान देने की। लेकिन उन्होंने सभी लोगों से सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने के साथ ही संभावित स्थित से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखने को जरूरी बताया।
कहा कि जनपद भूकंपीय खतरे की दृष्टि से जोन 4 व 5 में स्थित है। इस कारण यहां भूकंप के हल्के झटके आना स्वभाविक है। भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला आपातकालीन परिचालक केंद्र सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों व संगठनों को तैयारी के साथ निरंतर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। भूकंप सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
क्या करें और क्या नहीं भूकंप के दौरान
- भूकंप के दौरान शांति बनाए रखें।
- यदि आप घर के अन्दर है तो मजबूत टेबिल आदि के नीचे रहें। दीवारों, कांच की खिडकियों एवं भारी सामान से दूर रहें तथा लिफ्ट आदि का उपयोग न करें।
- यदि आप घर के बाहर हैं, तो तुरंत खुले मैदान में जाएं और किसी भी इमारत या बिजली के खंभे से दूर रहें।
- यदि आप गाड़ी चला रहे हैं, तो तुरंत गाड़ी से बाहर निकलें और एक सुरक्षित स्थान पर जाएं।
भूकंप के बाद
- भूकंप के बाद, सावधानी से आगे बढ़ें और अपने आसपास के क्षेत्र का मुआयना करें।
- किसी भी क्षतिग्रस्त इमारत में न जाएं, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।
- यदि आपको लगता है कि बिजली या गैस की आपूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है, तो तुरंत इसे बंद करें।
- चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, तो तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाएं।
भूकंप के लिए तैयारी
- रेडियो/टीवी पर आधिकारिक सूचनाओं का संज्ञान ले और अनुपालन करें।
- आपातकालीन योजना बनाएं जिसमें आपके परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षित स्थानों की जानकारी शामिल हो।
- आपातकालीन किट तैयार करें, जिसमें आवश्यक वस्तुओं जैसे कि पानी, भोजन, प्रथम उपचार किट और फ्लैशलाइट शामिल हों।
- नियमित रूप से अभ्यास करें, ताकि आप और आपका परिवार भूकंप के दौरान क्या करना है, इसके लिए तैयार हो।
आपातकालीन नंबर किए जारी
एडवाइजरी के साथ ही प्रशासन ने किसी भी तरह की आपात कालीन स्थिति के लिए आपातकालीन केंद्र का टोल फ्री नंबर 01374-222126, 7500337269, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 9411112976 व अग्निशमन केंद्र का नंबर 7055988055 जारी किया है।
