उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- जिले में वीआईपी कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर, भवाली और भीमताल क्षेत्र में यह रहेगा डाइवर्जन/ट्रैफिक प्लान,

आज दिनांक-08/10/2024 को जनपद नैनीताल में वीआईपी कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर, भवाली और भीमताल क्षेत्र में यह रहेगा डाइवर्जन/ट्रैफिक प्लान

नोट: यह यातायात प्लान समय प्रातः 9:00 बजे से प्रभावी रहेगा

शहर हल्द्वानी का यातायात/डायवर्जन प्लान

● जब VIP फ्लीट पंतनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेगी हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले ट्रैफिक को लालकुआं ओवर ब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जाएगा।

● जब VIP फ्लीट कस्बा लालकुआं पास करेगी-
1. गोलापार से आने वाले वाहनों को तीनपानी ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर से पहले डिवाइडर पर रोका जाएगा ।
2. शहर हल्द्वानी से भीमताल को जाने वाले ट्रैफिक को भीमताल तिराहा से ज्योलिकोट की ओर भेजा जाएगा।

● जब VIP फ्लीट मोती नगर पास करेगी हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनो को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा।

 

● जब VIP फ्लीट की लोकेशन तीनपानी तिराहा (डिबेर कट)पर होगी तब इंदिरा नगर कट, गोला पुल, कुंवरपुर कट, और खेड़ा चौकी के दोनों कटों पर मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा ।

 

● जब जब VIP फ्लीट की लोकेशन गोला पुल पर होगी तब
1. शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाला ट्रैफिक कॉल टैक्स तिराहा पर रोका जाएगा ।
2. नारीमन तिराहा से गोलापार को जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर कालटैक्स की ओर भेजा जाएगा ।
3. नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले ट्रैफिक को टूटा पहाड़/एचएमटी तिराहा पर रोका जाएगा।
4. भीमताल से आने वाले ट्रैफिक को मैगी प्वाइंट से डायवर्ट कर एचएमटी तिराहे की ओर भेजा जाएगा और एचएमटी तिराहे पर रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां हो गया दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर वाहन गिरा खाई में, कई लोगों को मौत की खबर।

 

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन
1. अल्मोड़ा-बागेश्वर से आने वाले वाहन भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नंबर वन बैंड से हल्द्वानी की ओर आएंगे।
2. मुक्तेश्वर से आने वाले वाहन रामगढ़ रोड से होते हुए भवाली से मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैण्ड से हल्द्वानी की ओर आएंगे।
3. मुक्तेश्वर से खुटानी बैण्ड से भवाली से नंबर वन बैंड से हल्द्वानी की ओर आएंगे।
*उक्त वाहनों को VIP फ्लीट की लोकेशन जाते समय गोला पुल पर होगी और वापसी में जब लोकेशन सलड़ी में होगी तब टूटा पहाड़ और एचएमटी तिराहे पर रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - यहाँ शिक्षक को सस्ती स्कूटी का लालच पड़ा भारी, ठग ने लगाया ढाई लाख का चूना, पढ़े पूरी खबर।

 

वापसी में जब VIP फ्लीट की लोकेशन सलड़ी में होगी तब
1. नैनीताल से आने वाले ट्रैफिक को टूटा पहाड़ और एचएमटी तिराहा पर रोका जाएगा।
2. तब हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कॉल टैक्स तिराहा पर रोका जाएगा
3. तब तीन पानी से गोलापार को आने वाले ट्रैफिक को गौला पुल से पहले डिवाइडर पर रोका जाएगा
4. तब चोरगलिया से आने वाले ट्रैफिक को कुंवरपुर चौकी और खेड़ा चौकी पर रोका जाएगा।

 

5. जब VIP फ्लीट की लोकेशन नारीमन तिराहा पास करेगी तब लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आने वाले ट्रैफिक को डिबेर कट के समीप डिवाइड पर रोका जाएगा।
6. जब VIP फ्लीट की लोकेशन गोलापुल पर होगी तब हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा।

 

यातायात प्लान कैंचीधाम / भवाली/भीमताल क्षेत्र

– जब वी0आई0पी0 पन्तनगर हैलीपैड से कैचीधाम के लिए प्रस्थान करेगें उसके बाद अल्मोडा पिथौरागढ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को क्वारब पुल से डायवर्जन कर बाया रामगढ होते हुए खुटानी तिराहा को भेजा जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा 18 से 24 जुलाई तक होगी, प्रदेशभर में बनाए गए 98 केंद्र

– जब तक वी0आई पी० खुटानी बैण्ड से पास नही होते तब तक के लिए खुटानी बैण्ड पर बैरियर लगाकर वाहनो को रोका जायेगा । वी०आई०पी० के खुटानी बैण्ड से पास करने पर ही वाहनो को छोडा जायेगा ।

– रानीखेत क्वारब पुल से भवाली को आने वाहनो को वी0आई0पी0 के प्रस्थान तक खैरना पर रोका जायेगा प्रस्थान के बाद ही वाहनो को छोडा जायेगा ।

– भवाली से हल्दानी को जाने वाले वाहनो को भवाली मस्जिद तिराहा से डायवर्जन कर न0-1 बैण्ड से ज्योलीकोट होते हुए भेजें जायेगें ।

– भवाली / भीमताल क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रकार के भारी वाहनो का आवागमन बन्द रहेगा ।

– जब वी०आई०पी० का मन्दिर स्थल में कार्यक्रम रहेगा उस समय सभी प्रकार का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।

– वी०आई०पी० के आगमन व प्रस्थान के समय पर हल्दानी से भीमताल को जाने वाले ट्रैफिक को भीमताल तिराहा से डायवर्जन कर ज्योलीकोट होते हुए न0-1 बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली को भेजा जायेगा।

 

 

*मीडिया सैल*
*(नैनीताल पुलिस)*