उत्तराखंड- कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा: डीएम-एसएसपी ने मुनिकीरेती में किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश

ऋषिकेश न्यूज – आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर टिहरी जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मुनिकीरेती क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
डीएम ने यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों और ढाबों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी होटलों पर उनके स्वामियों के नाम स्पष्ट रूप से बोर्ड में अंकित कराने के आदेश भी दिए।
मुनिकीरेती क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ अधिक होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम और एसएसपी ने ढालवाला की पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। सिंचाई विभाग द्वारा नालियों के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई और जल्द निर्माण पूरा कर स्लैब रखने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल को निर्देशित किया गया कि वे शिवानंद घाट के आश्रम संचालकों से समन्वय कर निजी घाटों पर सुरक्षा के लिए चेन और बैरिकेड लगवाएं। वहीं, शत्रुघ्न घाट पर 120 नई सुरक्षा चेन लगाए जाने की जानकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग कमल सिंह ने दी।
जिलाधिकारी ने घाटों पर जल-पुलिस की तैनाती करने और प्री-फैब्रिकेशन का निर्माण कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम अधिशासी अधिकारी को पूर्णानंद स्टेडियम के खाली मैदान को पार्किंग के लिए तैयार करने और पुलिस के सहयोग से मार्गों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
