उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड- कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कल जनपद भ्रमण में, पढ़े पूरी खबर।


नैनीताल न्यूज़- यहाँ कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विभाग मंत्री श्री गणेश जोशी 01 अगस्त (मंगलवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।


वही जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया है कि मंत्री श्री गणेश जोशी 01 अगस्त (मंगलवार) को राज्य अतिथि गृह नैनीताल में प्रातः 9 बजे पहुचेंगे। जहा से मंत्री श्री जोशी 9ः30 बजे कैंची धाम पहुचकर बाबा नीम करौली के दर्शन करने के पश्चात जनपद अल्मोडा को प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नवमी की सुबह कन्या पूजन पर गई थी बेटी, शाम को लौटी लाश, घर में मचा कोहराम


इसके पश्चात श्री जोशी साई मन्दिर एडमस स्कूल अल्मोडा से प्रस्थान कर अपराह्न 3ः30 बजे मुक्तेश्वर पहुंचकर दियो ऑर्गेनिक वीलेज अमरावती सरगाहखेत मुक्तेश्वर में किसानों के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक पर लगी यूएपीए, इस धारा में मिल सकती है उम्रकैद की सजा, जानें क्या है यूएपीए

इसके पश्चात 4ः45 बजे राजकीय उद्यान रामगढ का निरीक्षण एवं औद्योनिक किसानों से भेंट करेंगे तथा 5ः30 बजे रामगढ से प्रस्थान कर पंतनगर पहुचकर रात्रि विश्राम पंतनगर में करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- एक माह के अंदर देनी होगी पेंशनधारक की मौत की सूचना, अपर सचिव वित्त ने दिए ये निर्देश