तुझे कल का सूरज नहीं देखने दूंगा’ कहने वाला विक्रम चालक ने अगले दिन महिला सिपाही पर चढ़ाया विक्रम, बाल-बाल बची सिपाही”

देहरादून न्यूज़– राजधानी देहरादून में ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही पर विक्रम चालक ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। आरोपी चालक ने घटना से एक दिन पहले महिला सिपाही को धमकी दी थी कि “तुझे कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।” अगले ही दिन उसने अपने शब्दों को सच साबित करने की कोशिश की और ड्यूटी पर खड़ी महिला सिपाही पर विक्रम चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि महिला सिपाही सतर्कता दिखाते हुए पीछे की ओर भागीं और एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गईं।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि घटना तहसील चौक की है, जहां विक्रम चालक अक्सर लेफ्ट टर्न पर वाहन खड़ा कर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित करते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि लेफ्ट टर्न हमेशा फ्री रखा जाए।
महिला कांस्टेबल रेशमा पिछले कई दिनों से यहां ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि दो और तीन नवंबर को विक्रम संख्या यूके 07 टीबी 1742 को नो पार्किंग से हटवाया गया था। इसी बात से नाराज होकर चालक ने तीन नवंबर को रेशमा को धमकी दी थी—“तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।”
महिला सिपाही ने उस समय इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अगले दिन यानी चार नवंबर को वही चालक फिर तहसील चौक पर पहुंचा और अचानक विक्रम को उनकी ओर तेजी से बढ़ा दिया। रेशमा ने तुरंत पीछे की ओर दौड़कर खुद को बचा लिया।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ट्रैफिक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर आरोपी विक्रम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।







