उत्तराखण्डकुमाऊं,

ड्रग मुक्त उत्तराखंड अभियान: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जागरूकता संग 336 वाहन चालान

नैनीताल न्यूज़– ड्रग मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत नैनीताल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई के साथ-साथ जन-जागरूकता भी फैला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों—तल्लीताल, बेतालघाट, कालाढूंगी, हल्द्वानी, मुखानी और बनभूलपुरा में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं और स्थानीय लोगों को जागरूक किया।

 

 

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और जीवनभर नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही लोगों से यह भी कहा गया कि यदि आसपास कोई मादक पदार्थों की तस्करी करता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार जिले को छोड़कर निवर्तमान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनेंगे प्रशासक, आदेश हुआ जारी

 

 

वाहन चेकिंग अभियान

जागरूकता के साथ-साथ पुलिस ने देर रात तक वृहद स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देवभूमि के इस गांव में नहीं मनाई गई जन्माष्टमी, पूरे गावं में परसा रहा सन्नाटा, भावुक कर देगी आपको ये वजह

336 वाहनों के चालान कर ₹81,250 का जुर्माना वसूला गया।

 

07 वाहन सीज किए गए।

04 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गई।

 

 

SSP के निर्देश

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाने, स्थानीय लोगों को जोड़ने और अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां बीए की छात्रा से उसके दोस्त और दोस्त के साथियों ने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो, एक महिला भी शामिल

 

 

नैनीताल पुलिस का कहना है कि ड्रग मुक्त उत्तराखंड अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा और नशे के खिलाफ कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

 

 

मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस