उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

ग्राफिक एरा में एडवांस्ड कम्प्यूटिंग और इनफॉर्मेशन साइंस विषय पर दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन।

लालकुआं न्यूज़- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कंप्यूटिंग और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाया गया और मुख्य भाषणों, शोध पत्र प्रस्तुतियों और इंटरैक्टिव पैनल चर्चाओं की एक विविध श्रृंखला हुई।

कांफ्रेंस ने प्रतिभागियों को ज्ञान का आदान-प्रदान करने, अंतर्दृष्टि साझा करने और आर्टिफियल इंटेलिजेंस और डेटा विज्ञान से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा तक के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया। विभन्न देशों के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने कंप्यूटिंग के विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में शोध कार्य प्रस्तुत किए, मुख्य अतिथि डीन, आईआईटी बीएचयू वाराणसी डॉ राजीव श्रीवास्तव ने एक जेनेरिक विषय चुनने के लिए विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने डीप लर्निंग पर भी अपनी बातें रखीं। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर प्रकाश डाला कि डीप लर्निंग का उपयोग ट्रेंडिंग समाधान के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि किसी समस्या को सरल तरीकों से हल किया जा सकता है, तो सरल तरीका अपनाएं। साथ ही उन्होंने शोधकार्यों के महत्व पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, जिस्म का आधा हिस्सा खा गया गुलदार, क्षेत्र में दहशत का माहौल


विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गहन चर्चा के बाद, शोधकर्ताओं द्वारा पेपर प्रस्तुत किए गए। इस सम्मेलन में कुल 31 पेपर प्रस्तुत किए गए। जिसमें ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी की असिस्टेंट प्रोफेसर रिचा पांडे और बीटेक फाइनल ईयर के छात्र द्वारा लिखे गए पेपर बियोंड क्लासिकल क्रिप्टोग्राफी, एग्जामिनिंग मॉडर्न एनक्रिप्शन टेक्नीक्स टूल को सर्वश्रेष्ठ प्रेजेंटेड पेपर चुना गया। निदेशक डॉ मनीष कुमार, ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही छात्रों को शोध कार्यों में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक को रोजगार नहीं मिला तो करने लगा अवैध शराब की बिक्री, पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया।

सम्मेलन के अध्यक्ष ईश्वरी सिंह राजपूत, संयुक्त अरब अमीरात यूएई के शारजाह विश्वविद्यालय के प्रो रमेश सी बंसल, रिज़ल यूनिवर्सिटी, फिलीपींस के प्रोफेसर डॉ डैनियल डी दासिग, डॉ कामरेड उधम सिंह सहायक, डॉ अरविंद कुमार तिवारी, डॉ अनुपम सिंह, डॉ गुंजन, डॉ अंकुर सिंह बिष्ट, मुकेश कुमार साहू सहित कई लोग उपस्थित रहे, आशुतोष उपाध्याय और सोनम त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन, मंच संचालन सुजाता नेगी ठाकुर ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ( बड़ी खबर) यहां पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ बंदी, एक SI सहित दो कांस्टेबल निलंबित।